कालिदास क्लब डेस्क I कोलकत्ता में ममता बैनर्जी की बीजेपी विरोधी रैली ने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा देश के तमाम मुद्दों पर तो बोलते दिखे लेकिन शुक्रवार को जब वहां एक पत्रकार ने उनसे राम मंदिर के निर्माण को लेकर सवाल किये तो शत्रुघ्न सिन्हा ने खामोश कहते हुए सवाल को टाल दिया
ममता बैनर्जी के प्रधानमन्त्री बन्ने के सवाल पर भी शत्रुघ्न सिन्हा बचते दिखे उन्होंने कहा की वो अनुभवी नेता है लेकिन अभी समय है इस बारे में , लोग तय करेंगे की अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये हमारा काम नहीं है